झांसी: बीयू में कुलपति द्वारा, सभी सुरक्षा कर्मचारियों को मास्क एवं हैंड सेनेटाइजर वितरित


शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 31 मार्च 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.वी.वैशम्पायन द्वारा, विश्विद्यालय की सुरक्षा में लगे सभी सुरक्षा गार्डों को मास्क एवं हैंड सेनेटाइजर वितरित किये गये। 
कुलपति आवास पर प्रो. जे.वी.वैशम्पायन ने आज पुनः एक बार और विश्वविद्यालय की सुरक्षा में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों  को मास्क एवं हैंड सेनेटाइजर वितरित किये गये। 
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व एक सप्ताह पहले भी सुरक्षा गार्डों को मास्क एवं हैंड सेनेटाइजर वितरित किये गये थे. इस अवसर पर कुलपति प्रो जेवी वैशंपायन जी ने विश्वविद्यालय से जुड़े शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अभिभावकों एवं आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि देश और दुनिया आज जिस तरह कोरोना वायरस के संकट से त्रस्त है उससे लड़ने का एकमात्र तरीका सोशल दूरी तथा व्यक्तिगत स्तर पर साफ सफाई ही है। उन्होंने कहा कि कोराना की चपेट में आने से बचें, एक दूसरे से कम से कम एक से डेढ़ मीटर की दूरी कायम करें, दिन में कई बार सैनिटाइजर, हैंडवाश या साबुन से हाथों को अच्छी तरह धोएं, खांसते तथा छींकते समय रूमाल या टिशू पेपर से नाक और हाथों को ढंके या बाहों से नाक और मुंह ढंकें ताकि नाक से निकलने वाली बूंदों का संपर्क किसी अन्य से न होने पाए और प्रयोग में लाए गए टिशू पेपर का निस्तारण बन्द ढक्कन वाले डस्टबिन में करें।
इस अवसर पर मुख्य कुलानुशासक प्रो. आर. के. सैनी ने कहा कि विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी भी विश्वविद्यालय के अंग है यही कारण है कि कुलपति महोदय द्वारा उनकी सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान  दिया जा रहा है।
इस अवसर पर  विश्वविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक प्रो.आर. के. सैनी, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो.एम.एम. सिंह, डॉ.रामबीर सिंह, डॉ. संतोष पाण्डेय उपस्थित रहे।


Comments