झांसी: नागरिक सैन्य संपर्क सम्मेलन में सुरक्षा व्यवस्था समन्वय पर हुई चर्चा


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 13 मार्च 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बबीना सेना के अधिकारियों, नागरिक प्रशासन, चिकित्सा अधिकारियों, नागरिक पुलिस, छावनी बोर्ड, झांसी के सैन्य अधिकारियों की आवश्यक वार्ता शुक्रवार को डिवीजन मुख्यालय में आयोजित की गई। नागरिक सैन्य संपर्क सम्मेलन में आपसी चिंता के मुद्दों और सुरक्षा व्यवस्था समन्वय पर चर्चा की गई, सम्मेलन में मेजर जनरल विजय सिंह, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग और जिलाधिकारी झांसी आंद्रा वामसी, आईएएस ने विचार व्यक्त करते हुए कोरोना वायरस पर मंथन किया। 
कोरोना वायरस से जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए जाने वाले उपायों पर भी सम्मेलन के दौरान चर्चा की गई। सिविल चिकित्सा अधिकारियों ने सेना अधिकारियों के लाभ के लिए कोरोना वाइरस के प्रकोप के जवाब में उनके द्वारा अपनाई जा रही सर्वोत्तम प्रथाओं को भी साझा किया। डीएम झांसी ने सामान्य अधिकारी को आपसी समन्वय, सुरक्षा व्यवस्था और सीओवीआईडी-19 (कोरोना वाइरस) के जवाब से संबंधित सभी मामलों में नागरिक प्रशासन से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।


Comments