झांसी: स्वच्छता और सोशल डिस्टेन्सिंग ही कोविड-19 को हरायेगी - कुलसचिव


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 31 मार्च 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलसचिव नारायण प्रसाद ने मंगलवार को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के समस्त अधिकारीयों, प्रचार्यों, शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों से नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार से बचने एवं रोक थाम के लिये सभी से स्वच्छता और सोशल डिस्टेन्सिंग को अपनाने की अपील जारी की। उन्होनें सभी से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार सभी को लाॅकडाउन का पालन करना है। बिना अति आवश्यक काम के घर से बाहर नहीं निकलना है। घर एवं बाहर दोनों जगह सोशल डिस्टेन्सिंग को अपनाना है। साबुन, हैंडवाॅस और सेनेटाइजर से हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर में साफ करते रहना है। छींकते या खांसते समय अपने मुहं व नाक को रूमाल या टिशू पेपर से ढक कर रखना है एवं उपयोग के बाद बन्द कचड़े दान में डालना है। बुखार, खांसी या सांस लेने में परेशानी हो तो तुरन्त चिकित्सक से संपर्क करने की जरूरत है। अपने आस पास हताशा और निराशा का वातावरण न बनने दें तथा अपने आस-पास ऐसे लोग जिनके पास भोजन सामग्री न हो उनकी मदद करें। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील कि हे कि वे  घर पर रह कर परीछा की तैयारी करें। अपने शिक्षकों से आॅनलाइन जुड़कर पठन-पाठन का कार्य करते रहें। शिक्षकगणों से अपेक्षित है कि वे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी एवं पठन-पाठन आॅनलाईन माध्यम से पूरा सहयोग करते रहें।


Comments