झांसी: बी.यू. में कुलपति प्रो.वैशम्पायन ने भी ली ऑनलाइन कक्षाएं


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 6 अप्रैल 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। कोरोना वायरस कोबिड-19 के विश्वव्यापी संकट के कारण चल रहे लाॅकआऊट के कारण बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में पठन पाठन कार्य विगत एक पखवाडे़ से बन्द है, जिसके कारण अध्ययनरत विद्यार्थियेां को हो रहे नुकसान की भरपाई करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जे.वी.वैशम्पायन ने विश्वविद्यालय के सीमित संसाधनों के बावजूद छात्र-छात्राओं को गूगल क्लास रूम तथा जूम के माध्यम से आनलाईन कक्षाओं को प्रारम्भ करने का निर्देश दिये थे। 
उल्लेखनीय है कि कुलपति प्रो. वैशम्पायन की प्रेरणा से विश्वविद्यालय के कुछ शिक्षकों के द्वारा आललाईन कक्षाएं प्रारम्भ कर दी गई हैं तथा अन्य विषयों में भी ये कक्षाएं एक या दो दिन में प्रारम्भ होने की सम्भावनाएं है। 
सोमवार को स्वयं कुलपति प्रो.जे.वी.वैशम्पायन विश्वद्यालय परिसर मे संचालित इंस्टीट्यूट आॅफ मेनेजमैण्ट स्टडीज् में अध्ययनरत एम.बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की कैपिटल बजटिंग विषय पर कक्षा ली। कुलपति की इस आनलाईन कक्षा में 44 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस कक्षा में उन्होंने अपने पिछले पढाये गये अध्यायों की सूक्ष्म पुनरावृत्ति के साथ-साथ कैपिटल बजटिंग के बारे मे मूलभूत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने आनलाईन कक्षा में उपस्थित विद्यार्थियों को एसाईनमेण्ट भी दिये। अस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी शंकाओं को कुलपति के समक्ष रखा तथा कुलपति ने एक-एक कर सभी की शंकाओं का समाधान भी किया। 
कुलपति ने बताया कि आनलाईन कक्षाएं इस समय कोविड-19 के कारण उत्पन्न विश्वव्यापी संकट के समय विद्यार्थियों के लिए काफी सहायक एवं उपयोगी साबित होंगी। उन्होंने कहा कि वे प्रति सप्ताह एक या दो कक्षाएं निरन्तर लेते रहंेगें ताकि छात्र-छात्राओं के लाकडाऊन के कारण होने वाले अध्ययन के नुकसान की भरपाई की जा सके।


Comments