शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 13 अप्रैल 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। घर पर रहें सुरक्षित रहें। घर से निकलते समय फेस कवर (मास्क) अवश्य पहने अन्यथा एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं उत्तर प्रदेश एपिडेमिक डिजीज ( कोविड-19) नियमावली 2020 का उल्लंघन मानते हुए संगत प्राविधानों के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। यह बात जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने सोमवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेते हुए लोगों से कहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचना है तो सोशल डिस्टेंसी का कड़ाई से पालन करना होगा। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा लोगों को प्रॉपर सोशल डिस्टेंसी के पालन करने का सुझाव दिया। उन्होंने दो पहिया वाहनों पर भी 2 लोगों के बैठने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक दूसरे के मिलने से फैलता है, अतः दूरियां बना कर रहे। उन्होंने सुभाष गंज में दुकानदारों को ताकीद करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसी का पालन अवश्य किया जाए। उन्होंने सीपरी बाजार, बड़ा बाजार ओरछागेट तथा एवट मार्केट का भी निरीक्षण किया और लोगों को दूरियां बनाए रखने के निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment