शुभम श्रीवास्तव/हिमांशु वर्मा
झांसी, 20 अप्रैल 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुन्देलखंड में झांसी जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक डाॅक्टर के घर में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी करते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया।
सोमवार को झांसी जिले के प्रेमनगर थानान्तर्गत नगरा नैनागढ़ में डाॅक्टर सलीम का आवास है। लाॅकडाउन का पालन करते हुए वह परिवार के साथ अपने घर पर बैठा हुआ था। तभी दोपहर में अचानक मकान के ऊपरी मंजिल में बने कमरे में शाॅट सर्किट के कारण धुआ उठने लगा। देखते ही देखते धुंआ आग में परिवर्तित हो गया। आग की लपटे देख इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग को बुझाया गया कमरे में रखा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार जनहानि नहीं हुई है।
Comments
Post a Comment