शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 21 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के क्रम में गुरुवार को भारत गैस एवं सी.एस. सी. के मध्य करार हुआ और पायलट प्रोजेक्ट में पूरे प्रदेश में 30 सी.एस. सी.केंद्र एवं गाजीपुर में 6 केंद्रों को ग्रामीण वितरक बनाया गया आज लॉक डाउन के चलते ई लांचिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सी.एस. सी. के सीईओ डॉ दिनेश त्यागी एवं भारत गैस के डायरेक्टर श्री पिताम्बरम जी द्वारा किया गया इस विषय मे पिताम्बरम जी ने बताया की भारत सरकार की संस्था सी.एस. सी. भारत के अंतिम नागरिक तक पहुँचने का एक उचित माध्यम है इतने दिनों में बहुत प्रयास के बाद भी हमलोग नही पॅहुच पाए लेकिन अब पूरी उम्मीद है की सी.एस. सी. से जुड़ने के बाद हम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों तक हम गैस का वितरण आसानी से कर सकेंगे। सी.एस. सी. की सीईओ डॉ त्यागी ने कहाँ की आज हम पायलट प्रोजेक्ट में 30 सेंटर शुरू कर रहे है लेकिन इसकी सफलता के बाद उम्मीद है भारत गैस आने वाले दिनों में पूरे भारत के पंचायत में उपस्तिथि 2.50 सेंटर से इस कार्य करेंगे प्रथम चरण में हमलोग उत्तरप्रदेश और बिहार को पूरी तरह से कवर्ड करेंगे। सी.एस. सी.के स्टेट हेड श्रीअतुलित राय ने बताया की हमारे प्रदेश में लगभग 60000 सेंटर एक्टिव रूप से अपनी सेवा दे रहे है और आने वाले समय हम सभी सेंटर से इस सेवा को देंगे उन्होनो भारत गैस के सभी अधिकारियों एवं सीईओ सर का धन्यवाद ज्ञापित किया की पायलट प्रोजेक्ट में हमारे प्रदेश का चयन किये।
सी.एस. सी. के जिलाप्रबंधक शिवा नंद उपाध्याय ने बताया की प्रारंभिक चरण में हमारे जिले के 6 सेंटर पर ये कार्य शुरू हुआ है जो की बड़ी उपलब्धि है और इस 6 सेंटर से हम अच्छा कार्य करेंगे जिससे हमारे जिले के सभी 1237 पंचायत में ये कार्य शुरू हो जिससे सभी ग्रामीणों को गैस की बुकिंग कनेक्शन एवं सब्सिडी आदि यही से प्राप्त हो जाये हम लोग इस कोरोना कॉल में लगभग 20,000 उज्वला लाभार्थियों का उज्ज्वल गैस की सब्सिडी भी आहरित कराया है। हम इस कार्य को पूरे मनोयोग से करेंगे जिस प्रकार अन्य सरकारी योजना का कार्य करते है।
Comments
Post a Comment