शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 26 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुंदेलखंड विश्वविदयालय के अर्थशास्त्र एवं वित्त संस्थान द्वारा 28 मई 2020 को ‘सेल्फ रिलाएंट इंडिअन इकोनोमी थ्रू एमएसएमई एंड एंटरप्रेन्योरशिप’ विषय पर एक वेबीनार आयोजित कर रहा है। संकाय अध्यक्ष, कला, विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र एवं वित्त संस्थान, प्रो.सी.बी.सिंह ने बताया कि इस वेबीनार में भारत देश के विश्वविद्यालयों, महाविद्यायालयों व बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक एवं शिक्षक सहायक आमंत्रित हैं।
बताते चलें कि वेबीनार की अध्यक्षता प्रो जे वि वैशम्पायन कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रोफेसर करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में ड्रा भीमराव अम्बेदकर विश्वविद्यालय, आगरा के कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल होंगे। इसके साथ ही एल. बी. एस यादव निदेशक, एमएसएमई, कानपुर, ड्रा सुशील कुमार पाठक, कार्यकारी निदेशक व उद्धमी ग्लोव बायोटेक एवं प्रतीक शर्मा, उद्धमी, ग्रीन ग्रेन फाउन्डर एवं सीईओ, भोपाल होंगे।
प्रतिभागी अपना पंजीकरन करा कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। डा.अंकिता जैस्मिन, सहायक आचार्य, संगोष्ठी संयोजक व डा.शिल्पा मिश्रा, सहायक आचार्य व सह संयोजक रहेंगे।
Comments
Post a Comment