झांसी: मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा 50 हजार प्रवासी श्रमिकों को कराई गई भोजन व पानी की व्यवस्था


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 19 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। मानव धर्म के प्रणेता सदगुरू देव सतपाल महाराज की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति शाखा झांसी द्वारा कोरोना से पीड़ित श्रमिक मजदूर कामगार जो कि भारतवर्ष के विभिन्न राज्य जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, दिल्ली, बिहार, कोलकाता जैसे महानगरों उप्र में फंसे हुये हैं तथा जो अपने घर वापस जा रहे हंै उनके साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे बूढे मां-बाप को पैदल या अन्य साधनों द्वारा अपने घर वापस आ रहे है उनके लिये भोजन पानी की व्यवस्था संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई। 
संस्था द्वारा सोमवार व मंगलवार को करीब 50 हजार श्रमिक व कामगार मजदूर को भोजन व पानी दिया गया। समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। 
इस अवसर पर महात्मा प्रताप सिंह, विजयाबाई, संस्था के कार्यकर्ता प्रेम सिंह, भौरीलाल, देवेन्द्र पाल, सुनील, रीतेश, घनाराम, भौरीलाल, प्रेम सिंह यादव, जितेन्द्र यादव, पंकज साहू, मनोहरलाल, अंजू चैहान, सुनीला, रिंकू, दीपक, पुजारी बाबा आदि लोग उपस्थित रहे।


Comments