शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 20 मई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी द्वारा लॉकडाउन का पालन और सावधानी बरतने के कारण झांसी मंगलवार रात कोरोना मुक्त हो गया। प्रशासन की ओर से देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब एक भी संक्रमित मरीज नहीं है। जिले में कुल 30 मरीज थे। इनमें चार की मौत हो चुकी है, जबकि 26 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इनमें से 18 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। शेष को भी नियमानुसार डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। सब सही रहने पर हॉटस्पॉट इलाकों से प्रतिबंध व्यवस्था लागू होने के 21 दिन पूरे होते ही हटा दिया जाएगा। मंगलवार को 42 सैंपल जांचे गए इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।
बताते चलें कि झांसी में 27 अप्रैल को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। ओरछा गेट अंदर निवासी महिला कोरोना वायरस से संक्रमित मिली थी। इसके बाद महिला के बेटे और दामाद में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। धीरे-धीरे ओरछा गेट अंदर के 11 लोग और कोरोना पॉजिटिव मिलते चले गए। फिर कोरोना वायरस ने शहर से निकलकर ग्रामीण क्षेत्र की तरफ अपना रुख कर लिया। गरौठा के जलालपुरा गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। यही नहीं, शहर के कालीबाड़ी, बिसातखाना, पुरानी नझाई, तालपुरा से लेकर नंदनपुरा और भेल में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 13 मई तक हॉटस्पॉट की संख्या एक से बढ़कर सात तक पहुंच गई। मौजूदा समय में ओरछा गेट, दीनदयाल नगर, गरौठा नगर निकाय, जलालपुरा, सिमरावारी, कोतवाली और प्रेमनगर परिक्षेत्र में एक-एक समेत सात हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं।
Comments
Post a Comment