झांसी: डीएम ने दिए अनाधिकृत रूप से विद्युत लाइन के नीचे बने आवासों को चिन्हित कर नोटिस चस्पा करने के निर्देश


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 25 जून 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। गुरुवार को जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने आवास स्थित कैंप कार्यालय पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जनपद में विद्युत लाइन के नीचे अनाधिकृत रूप से बने मकानों को चिन्हित करते हुए अभियान चलाकर नोटिस चस्पा किए जाएं, ताकि जनहानि से बचा जा सके। विभागीय अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें और प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें। क्षेत्र में लगातार विद्युत तार टूटने से दुर्घटनाएं हो रही हैं, ऐसे जर-जर तारों को जल्द दुरस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यदि मोबाइल फोन रिसीव नहीं करते हैं तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
 बताते चलें कि जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाकर ऐसे आवासों को चिन्हित किया जाए जो अनाधिकृत रूप से विद्युत लाइन के नीचे बने हैं, और उन्हें नोटिस दिया जाए/चस्पा किया जाए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि नगर पालिका, नगर परिषद, नगर पंचायत व नगर निगम क्षेत्र में लटके हुए जर-जर विद्युत तारों को लेयरिंग/ग्राइंडिंग के माध्यम से सुरक्षित किया जाए। यदि क्षेत्र में जानमाल की क्षति होती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 
विद्युत आपूर्ति की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित है और शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विद्युत विभाग के समस्त अधिकारियों को ताकीद करते हुए कहा कि यदि मोबाइल फोन बंद पाया गया या फोन रिसीव नहीं किया जाता है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारी जनहित में संवेदनशील होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
 इस मौके पर अधीक्षण अभियंता श्री जेपीएन सिंह, अधीक्षण अभियंता राकेश वाष्णेय, अधिशासी अभियंता ग्रामीण शैलेंद्र कटियार, नगर प्रथम डी यादुवेंद्र, द्वितीय अनुभव कुमार, एसडीओ एनपी सिंह, जेई पुष्पेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 


Comments