शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 24 जून 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुधवार को उड़ान जन कल्याण समिति द्वारा सोशल डिस्टेंस बनाये रखते हुए उड़ान संस्था प्रबन्धन सीमा तिवारी एवं उड़ान संस्था कोषाध्यक्ष श्रीमति दीपा तिवारी द्वारा रेलवे स्टेशन रोड स्थित गरीब असहाय दिव्यांगजन को 15 दिनों का राशन वितरित किया गया।
बताते चलें कि दिव्यांगजन को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सेनिटाईजर तथा उड़ान संस्था प्रबन्धन सीमा तिवारी द्वारा बनाये गये काॅटन के फेस माक्स भी वितरित किए गए। सीमा तिवारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए आप सब भी अपने अपने घरों पर ही काॅटन के फेस मास्क बना सकते हैं, घर से बाहर जाते वक्त लगा सकते ओर इसे घर पर ही धो भी सकते है।
इस दौरान रवीश शर्मा, सुनील, अवनीश इत्यादि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment