शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 27 जून 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन जनपद में अपने पांव पसारते ही जा रही है। जनपद में शनिवार को प्रशासन द्वारा 184 लोगों कोरोना परीक्षण की रिपोर्ट दी गई, जिसमें से 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, 67 की रिपोर्ट पाॅजिटिव से नेगेटिव आयी, 61 ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए एवं वर्तमान में सक्रीय कोरोना पाॅजिटिव 66 मरीज हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 148, कुल मृतकों की संख्या 15 तक पहुंच गई है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। झांसी में शनिवार को 14 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमितों में प्रकाश चंद्र राय (45) रॉयल सिटी, सुशीला देवी (75) सर्राफा बाजार, कृष (11) कोतवाली, एस एस हैदर (59) लक्ष्मण गंज, अनिल कुमार (50) गुदरी बाजार, मोहन सिंह (60) आउटसाइड सैंयर गेट, राजेश (40) मेडिकल कॉलेज, शादाब अली (26) इनसाइड ओरछा गेट, पुनीता (42) इनसाइड ओरछा गेट, गौरव (42) इनसाइड ओरछा गेट, प्रभावती जैन (65) परमानंद घास मंडी के पास कोतवाली, शैलेंद्र (22) गुदरी मोहल्ला, कमलेश बाजपेई (64) आउटसाइड ओरछा गेट, दीपांशु श्रीवास्तव (24) कमल सिंह कॉलोनी ईसाई टोला शामिल हैं।
प्रशासन द्वारा शनिवार को 14 कोरोना पॉजिटिवों की सूची जारी की गई। इसके साथ ही झांसी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 148 हो गई है। झांसी में शनिवार को एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु की भी पुष्टि की गई है।
जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार रफ्तार के साथ बिना रुके बढ़ रही है। परन्तु झांसी की जनता अभी भी बेसुध घूमती नजर आती है। जगह जगह देखने पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आती है। ऐसे में जनता को समझना होगा कि इस महामारी की बढ़ती रफ्तार को थामने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना बहुत जरुरी है।
Comments
Post a Comment