किसानों की आय दोगुनी करना प्रशासन की मंशा: जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 24 जून 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बुधवार को आवास स्थित सभाकक्ष में जनपद के प्रगतिशील कृषक एवं एफपीओ के साथ एक बैठक में निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अंतर्देशीय फिशयार्ड/मछली मंडी जल्द विकसित किए जाएं ताकि क्षेत्र के मत्स्य पालकों को लाभ हो सके। दुग्ध उत्पादकों को लघु डेयरी स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जनपद में ग्राम सभाओं की अनुपयोगी भूमि पर मियावाकी पद्धति से बगीचे तैयार किए जाएंगे। कठिया गेहूं को और अधिक प्रमोट किया जाए ताकि किसान को अधिक लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन की मंशा है कि किसानों की आय दोगुनी हो और उनकी उपज के लिए बाजार उपलब्ध हो।
कैंप सभागार में कृषि के साथ विकास एवं उसके लिए चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रगतिशील कृषक एवं कृषक उत्पाद संघ (एफपीओ) के साथ विचार विमर्श करते हुए जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना में अनुदान आधारित मिनी दाल मिल, थ्रेसिंग पद्धति फ्लोर, भंडारण हेतु छोटे भंडार गृह आदि की सुविधाएं के लिए किसान आगे आए और योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जनपद में पैदा होने वाली उच्च गुणवत्ता की मछली को क्रय विक्रय करने व दूसरे राज्यों में भेजने के लिए एक अंतर्देशीय फिशयार्ड ध्मछली मंडी जल्द विकसित की जाएगी, जिससे जनपद की मछली उत्पादकों को एक प्लेटफार्म प्राप्त हो सके और मछली के अच्छे दाम मिल सके।
उप निदेशक उद्यान भैंरम सिंह ने बताया कि जनपद में कृषकों की बेकार पड़ी भूमि तथा ग्राम सभाओं की अनुपयोगी भूमि पर मियावाकी पद्धति अनुकरणीय बागीचे तैयार कराए जा रहे हैं ताकि अन्य कृषक उनका अनुसरण करके फलदार व अन्य प्रकार के पौधों का रोपण कर सकें। इसके लिए सुकवा, बरुआसागर, टहरौली बढ़वार, गढ़मऊ आदि जलाशयों के नाम प्रस्तावित किए गए हैं।
बैठक में सफल फॉर्मर कंपनी के अमित पांडेय ने बताया कि उनके द्वारा जनपद में लगभग 300 कृषको का समूह बनाया गया है। जिसके द्वारा इस वर्ष 250 कुंटल शुद्ध जैविक कठिया गेहूं पैदा किया। जिसकी गुणवत्ता का परीक्षण कराया जा चुका है। इस कठिया गेहूं में आयरन व जिंक की मात्रा अधिक होने के कारण यह गर्भवती महिलाओं, बीमार व्यक्ति, सामान्य व्यक्ति के स्वास्थ्य हेतु अत्यंत उपयोगी है। जिलाधिकारी द्वारा इसकी सराहना की गई एवं इसे बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी के के सिंह, कृषक आत्माराम राजपूत ग्राम बडौरा, बृजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। 


Comments