शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 26 जून 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। जिला अधिकारी आंद्रा वामसी ने देते हुए बताया कि यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शनिवार 27 जून 2020 को दोपहर 12ः00 बजे घोषित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शनिवार को दोपहर 12ः00 बजे उपमुख्यमंत्री दिनेश कुमार शर्मा द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी, जिसमें यूपी बोर्ड 2020, 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीधा प्रसारण ज्यादातर चैनलों द्वारा किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त 10वीं व 12वीं परीक्षा के प्रतिभागियों के अभिभावकों बच्चों व शिक्षकों सहित अन्य जनमानस से अपील करते हुए कहा कि परीक्षा परिणाम का सीधा प्रसारण अवश्य देखें और बच्चों का मनोबल बढ़ाएं।
Comments
Post a Comment