शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 3 जुलाई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झांसी इकाई द्वारा कानपुर में हुई पुलिस और अपराधी विकास दुबे के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और विभाग संगठन मंत्री अजय यादव ने कहा कि शीघ्र अतिशीघ्र मुख्य अपराधी के साथ-साथ उसका सहयोग करने वाले सभी अपराधियों को इस जघन्य कुकृत्य की सजा दी जाए। उन्होंने मांग की कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब ऐसे अनेक अपराधियों का प्रदेशभर से सफाया किया जाए। अब समय आ गया है कि केवल पेड़ उखाड़ने से काम नहीं चलेगा बल्कि पूरा जंगल ही साफ करना होगा।
इस अवसर पर प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख अजय शंकर तिवारी, मनेन्द्र सिंह गौर, पंकज शर्मा, सुभाष पटेल, अमित यादव, अविनाश यादव, धीरज यादव, अमृत राज पटेल, विवेक साहू, आयुष उपाध्याय, मिश्रा, समरेंद्र प्रताप सिंह, आशुतोष उपाध्याय, आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment