शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 1 जुलाई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुंज बिहारी मंदिर पर इस वर्ष आगामी पाँच जुलाई को पड़ने वाली पूर्णिमा को गुरू पूर्णिमा महोत्सव नहीं मनाया जायेगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए बुंदेलखण्ड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास महाराज ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं एवं श्रद्धालु शिष्यों से आवाहन किया है कि वह अपने-अपने घरों पर रह कर मन से अथवा अपने गुरू का चित्र रख कर पूजा करें। महाराज श्री ने कहा कि गुरू ब्रह्मा है ,गुरू बिष्णु है, गुरू ही महेश है। इस प्रकार गुरु ही साक्षात परम ब्रह्म है। गुरू अपने शिष्यों के जीवन में आने वाली तमाम व्याधियों से बचाकर न सिर्फ रक्षा करता है बल्कि शिष्य को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देकर शिष्य को ज्ञान देकर उसका जीवन प्रकाशमान बनाता है।
महाराज श्री ने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए हम सबको सरकार के द्वारा बताये गये सुरक्षा एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अक्षरसः पालन करना है और लापरवाही बरतने वाले लोंगो को समझाना भी है तभी हम अपने आपको बचाकर समाज एवं राष्ट्र को मजबूत बना सकेंगे।
Comments
Post a Comment