झाँसी : न कोरोना का भय, न ही प्रशासनिक कार्यवाही का डर, मजदूर उड़ा रहे फिज़िकल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां



  • नैनागढ़ पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर प्रतिदिन सुबह लगाए रखते हैं भीड़


शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 22 जुलाई 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। कोरोना वायरस के चलते सरकार के शारीरिक दूरी बनाए रखने के आदेशों की झाँसी में लोगों ने धज्जियां उड़ा दीं हैं। सुबह सात बजते ही खाती बाबा मुख्य रोड पर नैनागढ़ पुलिस चौकी के नजदीक सड़कों पर प्रतिदिन मजदूरों की भीड़ लगी रहती है। सभी मजदूर शासन के द्वारा जारी शारीरिक दूरी बनाए रखने के फरमान को भूल गए।
शासन के द्वारा भले ही शारीरिक दूरी एवं मास्क लगाए रखने के लिए आदेशित किया गया है परन्तु शारीरिक दूरी बनाए रखने का फरमान झाँसी जनपद के खाती बाबा पर एकत्रित होने वाले मजदूरों के लिए पूरी तरह से हवाई साबित हुआ।
बताते चलें कि जनपद झाँसी के खाती बाबा थाना प्रेमनगर की नैनागढ़ चौकी से कुछ ही दूरी पर प्रतिदिन मजदूरों का जमघट थमने का नाम नहीं लेता। न ही उन मजदूरों को कोरोना का डर है न ही प्रशासन का, ऐसे में खाती बाबा क्षेत्रवासी भी मजदूरों की इस लापरवाही के चलते संक्रमण के फैलने के डर से भयभीत रहते हैं।
बताते चलें कि जहां ये सारे मजदूर एकत्रित होते हैं, वहीं विगत दिनों पूर्व ही कोरोना संक्रमित भी निकल चुका है। फिर भी पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई भी ठोस कार्यवाही अमल में नहीं लायी जा रही है। 


Comments