शुभम श्रीवास्तव
नई दिल्ली, 13 जुलाई 2020, (दैनिक पालिग्राफ)। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 55 घंटे का लॉकडाउन लागू किया गया था जो सोमवार सुबह खत्म हो गया। इस दौरान धार्मिक स्थल, अस्पताल और जरूरी सामान की दुकानें खुली रहीं लेकिन बाजार-हाट पूरी तरह से बंद रहे। लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात देखी गई। लोगों के आवागमन पर असर पड़ा। सोमवार सुबह से इसमें ढील दे दी गई। हालांकि सरकार ने एक नए नियम के मुताबिक हर हफ्ते शनिवार-रविवार को पूर्ण बंदी का ऐलान किया है।
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे। यानी प्रदेश में सभी बाजार और दफ्तर हफ्ते में केवल पांच दिन ही खुलेंगे। कोरोना संकट से निपटने के लिए यह नया प्लान लागू करने का फैसला लिया गया है। इससे पहले 55 घंटे का लॉकडाउन किया गया था। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार अन्य राज्यों के मॉडल अपनाने पर जोर दे रही है। बता दें कि यूपी से पहले कर्नाटक सरकार भी वीकेंड लॉकडाउन का फॉर्मूला अपना रही है। अब यूपी सरकार ने भी ऐसा करने का आदेश जारी किया है।
अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आने वाले एक सप्ताह तक कई गतिविधियों के लिए नए निर्देश जारी किए गए हैं। वाराणसी में सोमवार से शुक्रवार तक सभी दुकानें, बाजार, मॉल, निजी और सरकारी ऑफिस, दवाई की दुकानें, सभी मंडियां, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, ट्रांसपोर्ट ऑफिस, गलियों में घूमने वाले वेंडर सहित सभी आर्थिक गतिविधियां शाम चार बजे तक ही होंगी। शाम 4 बजे इन सभी गतिविधियों को बंद करना जरूरी होगा। इसके अलावा शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंद रहेगा।
Comments
Post a Comment