यूपी: विकास के पिता की मौत की खबर महज अफवाह, पुलिस अधिकारी ने किया खंडन


शुभम श्रीवास्तव
कानपुर, 14 जुलाई 2020, (दैनिक पालिग्राफ)। यूपी पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारे गए दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के परिवार से जुड़ी एक फर्जी खबर सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुई। दरअसल सोमवार शाम को विकास दुबे के पिता राम कुमार दुबे की हार्ट अटैक से मौत की खबर कुछ समाचार ग्रुपों में शेयर हुई थी, जिसके बाद यह खबर तेजी से शेयर की जाने लगी। हालांकि जब इसकी पड़ताल की गई तो यह खबर पूरी तरह गलत और झूठी निकली। बिल्हौर कोतवाली के सीओ संतोष सिंह ने भी इस खबर का खंडन किया है।
संतोष सिंह ने कहा कि वॉट्सएप पर फैली विकास दुबे के पिता के मौत की खबर पूरी तरह से अफवाह है। उन्होंने कहा, ‘सोशल मीडिया में कुछ शरारती तत्व अभियुक्त विकास दुबे के पिता रामकुमार दुबे के हार्टअटैक से मृत्यु की सूचना वायरल कर रहे हैं। यह सूचना पूर्णतः गलत व फर्जी है। कृपया ऐसी भ्रामक व असत्य सूचनायें प्रसारित न करें, अन्यथा संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।’
आपको बता दें कि कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने के सात दिन बाद गैंगस्टर विकास दुबे शुक्रवार को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था। इससे पहले पुलिस ने विकास दुबे के कई साथियों को भी मार गिराया था।


Comments