184 मंदिरों में रामधुन का उद्घोष व 17 प्रमुख चौराहों पर होगा दीपदान : अंचल अडजरिया


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 4 अगस्त 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। मंगलवार को राष्ट्रभक्त संस्था के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि पांच अगस्त का दिन पूरे भारतवासियों के लिए बहुत ही हर्ष का दिन होगा। पांच अगस्त को देश के प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जायेगा। 
उन्होंने बताया कि आयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की भूमि पूजन के अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों में दीपोत्सव, शंख, झालर व नाद अतिजबाज का उद्वघोष किया जायेगा व प्रमुख चौराहों पर दीपदान किया जायेगा। यह कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस के साथ सम्पन्न होगा। इसी श्रृंखला में महानगर के धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। 
अंचल अडजरिया ने बताया कि पूरे जिले में 184 मंदिरों पर शंख, झालर, नाद आतिशवाजी व भजन संध्या, अखण्ड रामायण पाठ, सुन्दरकाण्ड के पाठ, हनुमान चालीसा व डीजे पर रामधुन का उद्वघोष व 17 प्रमुख चौराहा इलाईट चौराहा, बीकेड, चित्रा, रसबहार, मिनर्वा, सिंधी चौराहा, खण्डेराव गेट, कचहरी चौराहा, जेल चौराहा, मऊरानीपुर चुंगी, मेडीकल बाईपास, ग्यालियर रोड स्थित गणेश चौराहा पर दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सम्पन्न होगा।  


Comments