गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों की देखभाल में शिथिलता बर्दाश्त नहीं: मंडलायुक्त 


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 1 अगस्त 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने शनिवार को कमिश्नरी सभागार में कोविड-19 के नियंत्रण हेतु समीक्षा बैठक में सीएमओ को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों की एंटीजन टेस्टिंग कराई जाये, जिससे कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान शुरू में ही पता चल सकेगी। उन्होंने जनपद झांसी में एंटीजन टेस्टिंग की स्थिति अच्छी होने पर कहा कि स्थिति में सुधार बने रहना चाहिए।
कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग को यह भी निर्देश दिए कि गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों के उपचार में किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कमिश्नर ने नगर आयुक्त को साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहाकि सफाई के समय में सुविधानुसार परिवर्तन किया जा सकता है। बैठक में जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने कहा कि कंटेन्मेंट जोन में सभी का कांटेक्ट टेस्टिंग होने से कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान आसानी रहेगी।
बैठक में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, नगर आयुक्त अवनीश राय, सीडीओ शैलेष कुमार, अपर आयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित, एडीएम प्रशासन बी प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, एडी हेल्थ, सीएमओ, सीएमएस, बीएसए सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments