झांसी: आई.ए.एस. 2019 के अन्तिम परीक्षा परिणाम में खान स्टडी सर्किल के 27 छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, लविश को प्राप्त हुई 18वीं रैंक


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 9 अगस्त 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित आई.ए.एस. 2019 के अन्तिम परीक्षा परिणाम के अन्तर्गत खान स्टडी सर्किल झांसी के 27 छात्र/छात्राओं ने ने स्वर्णिम सफलता अर्जित की है। 
खान स्टडी सर्किल के प्रबन्ध निदेशक एस. ए. खान ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके छात्र लविश ओरडिया ने अपने पहले प्रयास में आॅल इंडिया में 18वीं रैंक प्राप्त की। ज्ञातव्य है कि पूर्व में भारतीय वन सेवा 2019 में आॅल इंडिया में दूसरी रैंक प्राप्त की थी। लविश का कहना है कि आत्म विश्वास, दृढ़ निश्चय और सटीक मार्गदर्शन में सिविल सेवा की तैयारी की जाए तो सफलता निश्चित रुप से प्राप्त होती है। 
बताते चलें कि निधि ने 23वींरैंक, हिमांशु गुप्ता ने 27वीं रैंक और अभिषेक आॅगस्ता ने 38वी रैंक प्राप्त की। ग्रामीण पृष्ठभूमि से सम्बन्धित ईश्वर्या को 47वीं रैंक तथा ओम कान्त को 52वीं रैंक प्राप्त हुई जो प्रमाणित करता है कि ग्रामीण क्षेत्र उननति की ओर अग्रसर है। यशस्वनी को 71वीं, अनिल कुमार को 81वीं और जीवनी कार्तिक को 84वीं रैंक प्राप्त हुई। बता दें कि इन सभी छात्र छात्राओं का चयन जिलाधिकारी के पद हेतु हुआ है। इसी प्रकार अर्चना को 99वीं रैंक, वीना को 124वीं रैंक, मुहम्मद जाकिर को 153वीं रैंक, जितिन रहमान को 176वीं रैंक, शशांक सिंह को 208वीं रैंक और गिरीशंकर को 230वीं रैंक प्राप्त हुई है तथा इन सभी का चयन आई.ए.एस. के लिए हुआ है।
शिल्पी को 256वीं रैंक, रविशंकर को 265वीं रैंक, मुहम्मद शरीफ को 297वीं रैंक और निधिनराज को 319वीं रैंक प्राप्त हुई है, इन सभी का चयन भारतीय राजस्व सेवा के लिए हुआ है। अन्य चयनित छात्र-छात्राओं में जूबिन को 379वीं रैंक, मुहम्मद याकूब को 385वीं रैंक, मन्जूनाथ को 406वीं रैंक, पंकज को 424वीं रैंक, गरिमा को 459वीं रैंक, हेमन्त को 498वीं रैंक, रागवेन्द्र को 536वीं रैंक, ऐश्वर्य को 608वीं रैंक व पंकज अतुलकर को 629वीं रैंक प्राप्त हुई है। 
इन सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी स्वर्णिम सफलता के पीछे अपने गुरु एस. ए. खान के सकारात्मक और विज्ञानपरक दृष्टिकोण को निर्णायक कारक माना है। इसके अतिरिक्त इन छात्र-छात्राओं का यह भी मानना है कि परिवार का सहयोग, दृढ़निश्चय और कुछ कर दिखाने का जज्बा सफलता के लिए आवश्यक है। 
ज्ञातव्य है कि यू.पी.पी.सी.एस. परीक्षा 2017 में खान स्टडी सर्किल के 23 छात्र-छात्राओं का अन्तिम रुप से ख्यन हुआ और विनय कुमार को 10वीं रैंक प्राप्त हुई जो संस्था की गुणवत्ता, वचनबद्धता और उत्कृष्ट मार्गदर्शन को प्रमाणित करती है। 


Comments