झाँसी : जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन


शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 24 अगस्त 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। सोमवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष डॉ. मधु पाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगरआयुक्त को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि झांसी के मानिक चौक मैं पटरी व्यापारियों के आए दिन नगर निगम चालान काटते रहते हैं। मानिक चौक के सुभाष चौक के पास विगत 30 वर्षों से पटरी व्यापारी होजरी की दुकान लगाते आ रहे हैं। कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते विगत माह से अनलॉक शुरू हुआ तो वह क्षेत्रफल ऑन होने के कारण बाजार को बंद करना पड़ा। वर्तमान समय में भी साप्ताहिक लॉकडाउन शनिवार और रविवार होता है जिसके चलते दुकानदारों की जीविका भी छिन गई है। दुकानदार 4 दिन सप्ताह में होजरी की दुकान लगाते हैं तो नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता आकर सप्ताह में दो बार दो सौ से लेकर ₹500 का चालान काट देता है। इन गरीब लोगों के जीवकोपार्जन का एक केवल एक ही साधन है। 
इस दौरान अनीश खान ,संजय, प्रकाश चंद अहिरवार, इमरान खान, बाबूलाल, जहीर खान, सुनील हिरवानी, निक्की, दीपक, शेखर, जगदीश, चंद्र परवाह, मुन्नू वर्मा, पिंटू, रुपेश हमीद, आकाश आदि उपस्थित रहे।


Comments