‘पालिग्राफ न्यूज’ की खबर का असर: कृषि विभाग में हुए घोटाले को शासन ने लिया संज्ञान, दोषी पाए गए अधिकारियों का किया गया त्वरित स्थानान्तरण
- 28 मई 2020 को पालिग्राफ न्यूज ने किया था डब्ल्यूएचबी और एनएमएसए योजनान्तर्गत घोटाले को उजागर
- पूर्व में प्रकाशित खबर को देखने के लिए लिंक को टच करें -https://www.youtube.com/watch?v=h1z5VtYekqg&t=321s
- शासन ने खबर का संज्ञान लेकर बैठाई जांच, दोषी पाए गए अधिकारियों का किया गया स्थानान्तरण
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 18 अगस्त 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। कृषि विभाग में हुए घोटाले को पालिग्राफ न्यूज द्वारा उजागर किया गया था। जिसको संज्ञान में लेकर शासन द्वारा की गई जांच में दोषी पाए गए अधिकारियों का अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए त्वरित स्थानान्तरण कर दिया गया है।
बताते चलें कि बुन्देलखण्ड में सुधीर कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी (मैदानी योजना), झांसी के विरुद्ध राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन (एनएमएसए) योजनान्तर्गत परियोजना में अनियमित भुगतान एवं एवं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वाटर हार्वेस्टिंग चेकडैम (डब्लू०एच०बी०) योजनान्तर्गत अधोमानक सामग्री क्रय करने एवं अपूर्ण मृदा कार्यों तथा बगैर पक्का कार्य निष्पादन कराए कार्यों को पूर्ण दर्शाकर अनियमित भुगतान करने, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत खेत, तालाब निर्माण योजना में लाभार्थियों का नियमानुसार चयन न करने तथा कार्य के बिना सत्यापन के भुगतान, आर.आई.डी.एफ. योजनान्तर्गत समतली कार्यों में लगभग पांच लाख रुपये की धनराशि का बगैर कार्य कराए भुगतान, नियमावली में प्रख्यापित व्यवस्था के अनुरुप भूमि संरक्षण आकार पत्र-17 प्रेषित न करने, निदेशालय से स्थानान्तरित कर्मचारियों को कार्यमुक्त न करने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने, चल-अचल सम्पत्ति की सूचना समय से न उपलब्ध कराने, निरीक्षण हेतु परियोजना सम्बन्धी अभिलेख उपलब्ध न कराने आदि अनियमितताओं के लिए शासन द्वारा आयुक्त झांसी मण्डल झांसी की संस्तुति पर अनुशासनात्मक कार्यवाही कर सुधीर कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी (मैदानी योजना) को उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर आजमगढ़ के पद पर स्थानान्तरित कर दिया गया है।
इसी क्रम में, कमल कटियार, उप कृषि निदेशक, झांसी के विरुद्ध झांसी के कार्यालय में निर्देशों के बावजूद प्रधानाचार्य राजकीय कृषि विद्यालय, चिरगांव, झांसी के अतिरिक्त प्रभार का हस्तान्तरण न करने, उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना, राजकीय सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने, क्लस्टर प्रदर्शनों के आयोजनों में अनियमितता बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही न करने आदि आरोपों के लिए शासन द्वारा आयुक्त, झांसी मण्डल झांसी की संस्तुति पर अनुशासनात्मक कार्यवाही कर कमल कटियार, उप कृषि निदेश, झांसी को उप कृषि निदेशक, श्रावस्ती के पद पर स्थानान्तरित कर दिया गया है।
बताते चलें कि 28 मई 2020 को पालिग्राफ न्यूज की टीम द्वारा बुन्देलखण्ड के झांसी जनपद के बामौर विकासखण्ड के बछेह, सेमरी, रगौली, पुरैनिया, परसुवा, खर्का व झाबरा आदि गांवों में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वाटर हार्वेस्टिंग चेकडैम (डब्लू०एच०बी०) एवं राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन (एनएमएसए) जैसी दो बढ़ी परियोजनाओं के कार्यों का रियलिटी चैक किया गया था, जिस पर उक्त अधिकारियों की अनियमितताओं को पालिग्राफ न्यूज द्वारा उजागर किया गया था। परियोजनाओं को मानकों के आधार पर पूर्ण नहीं किया गया था। बताते चलें कि कहीं कहीं तो उक्त परियोजनाओं का नामों निशान भी नहीं मिला था। जब पालिग्राफ न्यूज की टीम द्वारा उक्त ग्रामों के ग्रामीणों से उक्त घोटाले के बारे में जानकारी ली तो गांव के किसानों ने एक सुर में भूमि संरक्षण अधिकारी मैदानी सुधीर कुमार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए प्रशासन तथा शासन से दण्डात्मक कार्यवाही की गुहार लगाई थी।
पालिग्राफ न्यूज की उक्त प्रकाशित खबर को शासन के उच्चाधिकारियों द्वारा संज्ञान लेकर जांच करने के पश्चात दोषी पाए गए अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति की गई। जिसमें सुधीर कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी (मैदानी योजना) एवं कमल कटियार, उप कृषि निदेशक पर शासन द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए त्वरित स्थानान्तरित कर दिया गया है।
(28 मई 2020 को पूर्व में प्रकाशित खबर को देखने के लिए लिंक को टच करें -
Comments
Post a Comment