- राम मंदिर के भूमि पूजन की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
- राम जन्मभूमि परिसर रेड जोन घोषित, एसपीजी के हवाले जन्मभूमि की सुरक्षा
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 5 अगस्त 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। राम नगरी अयोध्या के लिए आज का दिन एक ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है। आज अयोध्या में इतिहास रचा जाएगा। राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले अयोध्या राममय हो गई है। हर तरफ राम नाम का संकीर्तन हो रहा है। जय श्रीराम के नारे की गूंज सुनाई दे रही है। हल्की बारिश भी हो रही है। हालांकि, कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ टेंट लगाए गए हैं। राम मंदिर भूमि पूजन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। अयोध्या की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहन की जांच की जा रही है। कई इलाकों में रूट डायवर्ट किए गए हैं। प्रशासन ने अयोध्या के सभी एंट्री पॉइंट सील कर दिए हैं। किसी भी वाहन को शहर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
दोपहर 12.30 बजे होगा शिलापट्ट का अनावरण, 12.44 पर भूमि पूजनराम मंदिर के शिलापट्ट का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। शिलापट्ट का अनावरण 12.30 बजे होगा। पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भूमि पूजन के कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। 12.44 बजे भूमि पूजन होगा।
हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रमुख पुजारी प्रेमदास जी महाराज का कहना है कि प्रधानमंत्री का अयोध्या आना ऐतिहासिक क्षण है, हम उन्हें सम्मानित करेंगे. पीएम को इस दौरान चांदी का मुकुट, गमछा दिया जाएगा।
राम मंदिर प्रांगण में पौधा लगाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राम मंदिर प्रांगण में एक पौधा लगाएंगे. इसके लिए अलग से फावड़ा, कन्नी और अन्य सामानों की व्यवस्था की गई है.
राम मंदिर के बाद राम राज्य की होगी स्थापना: रामदेव
हनुमानगढ़ी में योगगुरु रामदेव ने पूजा अर्चना की। रामदेव ने कहा कि भारत में जो भी सांस्कृतिक अतिक्रमण हुआ है, अब उसका अंत होगा। मुझे विश्वास है कि राम मंदिर के साथ राम राज्य भी आएगा, देश में शिक्षा-सामाजिक व्यवस्था में न्याय स्थापित होगा। सौभाग्य है कि देश का पीएम अयोध्या आ रहा है और खुद को हिन्दू कहने पर गौरव करता है। बहुसंख्यकों को भी आत्मसम्मान से जीने का सूत्रपात हुआ है, अपने धर्म के प्रति निष्ठा ही सेक्युलेरिज्म की निशानी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा कार्यक्रम...
9ः35 सुबह दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना होंगे.
10ः35 सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग
10ः40 सुबह हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए रवाना.
11ः30 सुबह अयोध्या के साकेत कॉलेज हेलिपेड पर आगमन.
11ः40 सुबह हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन
12ः00 दोपहर राम जन्मभूमि पर रामलला के दर्शन
12ः15 दोपहर राम मंदिर प्रांगण में पौधारोपण
12ः30 दोपहर भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू
12ः40 दोपहर राम मंदिर का शिलान्यास
1ः10 दोपहर राम मंदिर ट्रस्ट के लोगों के साथ बैठक
2ः05 दोपहर साकेत हेलिपेड के लिए रवाना
2ः20 दोपहर लखनऊ के लिए रवाना।
Comments
Post a Comment