झांसी: बुंदेलखंड यूथ ब्रिगेड ने जल मिशन अंतर्गत चलाया जल संरक्षण अभियान 


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 14 सितम्बर 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुंदेलखंड यूथ ब्रिगेड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जल मिशन के अंतर्गत जल संरक्षण अभियान चलाया गया। जिसमें ग्राम मेरी ‘शंकरगढ़, अंबाबाई, टाकोरी, गांधीनगर, मुस्तरा आदि ग्रामों में केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर मधु पाल सिंह ने सभी ग्रामीणों को बताया कि जल उन पांच तत्वों में से एक है जिसके द्वारा पूरा संसार आधारित है। उन्होंने कहा कि जल एक ऐसा आधारभूत योगिक है। 
उन्होंने कहा कि जल के बिना जीवन व्यर्थ है इसे बचाना अति आवश्यक है क्योंकि पूरी पृथ्वी पर 70 प्रतिशत मात्रा में जल है लेकिन पीने योग्य जल केवल 3 प्रतिशत है बाकी जल अनुपयोगी है, इसलिए जागरूक नागरिक का परम कर्तव्य बनता है कि जल को संरक्षित करने के उपाय को अपनाना चाहिए। जिससे सभी प्राणियों का जीवन बच सकें पृथ्वी पर ऐसा कोई भी जीवित प्राणी नहीं है जो बिना जल के जी सके मानव ऐसा प्राणी है। उन्होंने कहा कि जो सबसे अधिक जल का दुरुपयोग करता है अगर समय रहते मानव नहीं जागा तो वह दिन दूर नहीं कि जब मानव को पीने के लिए भी कठिन दौर से गुजरने पड़ेगा, जिसका सारा जिम्मेदार यही मानव होगा। आने वाला समय जब पूरा विश्व जल के लिए युद्ध करेगा और चैथा विश्व युद्ध भी जल के लिए ही होगा, इसलिए मानव को जागरूक होकर जल संरक्षण के उपाय को अपनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मानव को अपने घर में व्यर्थ जाने वाले जल को एकत्रित करना चाहिए और अपने घर में वाटर रिचार्जिंग की व्यवस्था सभी घर में होना चाहिए, तभी इस को बचाया जा सकता है।
इस अवसर पर संस्था के सचिव रणधीर सिंह, शुभम शर्मा, रितेश भारद्वाज, अजय चंदेल, फरहत खान, चंद्र प्रकाश आदि मौजूद रहे। 


Comments