झाँसी : महाराजा अग्रसेन विद्या मन्दिर में हुआ नई शिक्षा नीति एवं सरकार के दिशानिर्देशों पर संगोष्ठी आयोजन
शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 8 सितम्बर 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। मंगलवार को महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शिवपुरी मार्ग में नई शिक्षा नीति एवं सरकार के दिशानिर्देशों पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज रक्सा के प्रधानाचार्य अयोध्या प्रसाद प्रजापति नोडल अधिकारी रहे। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए शिक्षा पर दिशा निर्देशों ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करना बहुत आवश्यक है क्योंकि इस वैश्विक महामारी के चलते विगत पांच माह से विद्यालय बंद पड़े हुए हैं जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था जैसे डीडी न्यूज़ उत्तर प्रदेश स्वयं प्रभा चैनल ज्ञान गंगा वर्चुअल कक्षा माध्यमिक परिषद द्वारा एमएसपी बोर्ड का युटुब चैनल दीक्षा एप्स आदि द्वारा शिक्षण की व्यवस्था की गई है। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को इन सभी पद्धतियों द्वारा पढ़ाई जाने का प्रशिक्षण दिया गया इसी के चलते विद्या भारती के प्रदेश अधीक्षक आत्मानंद सिंह एवं विद्या भारती के संगठन मंत्री सुनील ने विद्यालय का निरीक्षण किया और छात्र छात्राओं की ऑनलाइन शिक्षण की पद्धति को निरीक्षण करते हुए बताया कि यह सबसे सरल और गुणवत्तापूर्ण विद्या भारती द्वारा पहले मेट एप्स के द्वारा पढ़ाना बहुत ही सुविधाजनक है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं प्रबंध समिति आदि उपस्थित रहे। सभी के प्रति आभार प्रधानाचार्य अखिलेश तिवारी ने व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment