फिल्म डायरेक्टर राम बुन्देला ने डा. सुधीर सागर द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘अभिनय गुरु: आरिफ शहडोली’ के एपिसोड-4 को किया रिलीज
शुभम श्रीवास्तव
नई दिल्ली, 13 सितम्बर 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। फिल्म निर्देशक डा. सुधीर सागर के निर्देशन में आयुषी फिल्म स्टार फिल्म्स के बैनर तले बनी वेब सीरीज ‘अभिनय गुरु: आरिफ शहडोली’ के ऐपिसोड-4 को आॅनलाइन फिल्म डायरेक्टर राम बुन्देला ने रिलीज किया।
बताते चलें कि पूर्व के सभी ऐपिसोडों को दर्शकों व मीडिया द्वारा सराहा गया। प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर राम बुन्देला ने अपने वक्तव्य में फिल्म एक्टर आरिफ शहडोली के जीवन शैली की तारिफ करते हुए कहा कि नाट्य, टी.वी. व फिल्म से जुड़े एक्टर आज भी जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि वह सादा जीवन उच्च विचार के अनुयायी हैं। उन्होंने कहा कि वेब सीरीज के डायरेक्टर डा. सुधीर सागर के निर्देशन के क्षेत्र में लगातार बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। वेब सीरीज उनका फिल्मी उनका फिल्मी कलाकारों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि निर्मात्री डा. मंजू वर्मा भी बधाई की पात्र हैं।
बताते चलें कि फेमस फिल्म डायरेक्टर राम बुन्देला, जाने माने अभिनेता राजा बुन्देला के भाई हैं। राजा बुन्देला बाॅलीवुड व बुन्देलखण्ड का जाना पहचाना नाम है।
ऐपिसोड-4 में दिखाया गया है कि अभिनेता आरिफ शहडोली को बहुचर्चित शाॅर्ट फिल्म ‘कबाड़ी’ में प्रमुख किरदार कैसे मिला। कबाड़ी के कैरेक्टर को किस प्रकार जीवंत किया।
बता दें कि ‘कबाड़ी’ का टीजर इन्टरनेशनल चिलड्रन फिल्म फेस्टिवल, बिहार में रिलीज किया गया। खजुराहो इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में इसका पोस्टर गदर फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा द्वारा लाॅन्च किया गया था। फिल्म में दीधीती शर्मा, मुकेश गंभीर, आरिफ शहडोली, दिनेश शहगल और अमित मलिक ने जीवंत अभिनय किया।
आॅनलाइन कार्यक्रम का संचालन जी.एस. रंजन ने किया।
Comments
Post a Comment