झांसी: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को की गई श्रद्धांजति अर्पित


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 2 अक्टूबर 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। शुक्रवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर  श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बताते चलें कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉक्टर मधु पाल सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 
डॉ. मधु पाल सिंह ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए पूरा जीवन लगा दिया। उन्होंने सत्याग्रह आंदोलन से लेकर अंग्रेज भगाओ आंदोलन किए हैं और जब तक ब्रिटिश शासन भारत छोड़कर नहीं चला गया तब तक उन्होंने भारत माता की गोद में स्वयं को समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता ने हमेशा लोगों को अहिंसा परमो धर्मा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी योगदान कम नहीं रहा है उन्होंने स्वतंत्र भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री के रूप में अपना नाम दर्ज कराया। 
इस अवसर पर प्रदीप रायकवार, रमन दास, वीरेंद्र ठाकुर, जयपाल सिंह बुंदेला, तरुण अग्रवाल, रणधीर सिंह, देवेंद्र सेंगर, अमर नामदेव, शुभम शर्मा, संजीव राजावत, कुलदीप सिंह, शिवम, राजा परमार, रूद्र प्रताप, चंद्र प्रकाश अहिरवार, प्रमोद कुमार, यशपाल सिंह परिहार, प्रिंस, अमित चैरसिया, केहर यादव, विनोद वंशकार, शैलेंद्र ठाकुर, हर्ष प्रताप सिंह, दिनेश सेंगर, विकेश अरोरा आदि उपस्थित रहे।


Comments