प्रसिद्ध लेखक व निर्देशक डा. सुधीर सागर के निर्देशन में बनी डाॅक्यूमेंटरी फिल्म ‘ए विजनरी: मुकेश गंभीर’ ‘फनफ्लिक्स’ पर रिलीज



शुभम श्रीवास्तव

फरीदाबाद, 22 नवम्बर 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। आयुषी स्टार फिल्म्स के बैनर तले बनी डाॅक्यूमेंटरी फिल्म ‘ए विजनरी: मुकेश गंभीर’ को ओ.टी.टी. स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ‘फनफ्लिक्स’ पर रिलीज कर दिया गया है। 

बताते चलें कि उक्त डाक्यूमेंटरी फिल्म मुकेश गंभीर की बायोग्राफिकल है। गंभीर हरियाणा के प्रसिद्ध गायक, लेखक व एक्टर हैं। वर्तमान में सी. दास ग्रुप का रेडियो महारानी के डायरेक्टर हैं। 

बता दें कि 8 सितम्बर 2019 को डी.ए.वी शताब्दी काॅलेज फरीदाबाद में इसका प्रीमियर हुआ था। जिसको मीडिया व दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 का शुभारम्भ भी इसी डाॅक्यूमेंटरी फिल्म्स से किया गया था। जो कि दर्शकों के बीच आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बना तथा समाचार पत्रों की हेडलाइन्स में भी छाया रहा। 

उक्त डाॅक्यूमेंटरी का लेखन व निर्देशन डा. सुधीर सागर व निर्माण डा. मंजू वर्मा ने किया। वर्तमान समय में डा. सागर अपनी आगामी हिन्दी फीचर फिल्म के निर्माण में व्यस्त हैं। 

एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूसर विपिन टाॅक, रिसर्च डाॅ. सुधीर सागर, नीतू अजीत, क्रिएटिव डायरेक्टर डा. मंजू वर्मा, के. गौतम, आयुषी व महक, कैमरामेन मनीष सिंह, वाॅयस डायरेक्टर फहीम, सहायक निर्देशक नीतू अजीत, आयुष कुमार, भूपेन्द्र सिंह, महक वर्मा, साउण्ड रिकाॅर्डिस्ट जितेश पोरवाल, मीडिया हेड शुभम श्रीवास्तव, मीडिया एक्सपर्ट-रेडियो गीत भारद्वाज व किरन कुमार हैं। 

जाने माने फिल्म एक्टर व आयुषी स्टार फिल्म्स के हेड दिनेश सहगल ने बताया कि आगामी कई प्रोजेक्ट टी.वी. चैनल व ओ.टी.टी. पर रिलीज हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग कंटेंट पर फोकस कर रहे हैं तथा अतिशीघ्र हिन्दी फीचर फिल्म व वेब सीरीज भी ला रहे हैं।

Comments