Edited By : Shubham Shrivastava
फरीदाबाद, 8 दिसम्बर 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। 17 से 23 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो फिल्म महोत्सव 2020 की घोषणा मशहूर फिल्म निर्देशक एवं फिल्म महोत्सव के हरियाणा व दिल्ली राज्य के चयन समिति के प्रभारी डाॅ. सुधीर सागर ने आयुषी स्टार फिल्म्स् के काॅर्पोरेट आॅफिस में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी खजुराहो में फिल्म महोत्सव 2020 आयोजित किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो फिल्म महोत्सव में हमेशा की रतह टपरा टाॅकीज में शाॅर्ट फिल्म, डाक्यूमेंटरी और फीचर फिल्म प्रदर्शित होंगी। विश्व का अनोखा फिल्म फेस्टिवल ‘‘टपरा टाॅकीज’’ बनाये जाते हैं।
फेस्टिवल डायरेक्टर राजा बुन्देला इस बार फिल्म महोत्सव को दिवंगत बाॅलीवुड कलाकारों एवं सुशांत सिंह राजपूत, इरफान सहित अन्य फिल्म कलाकरों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। फिल्मों का प्रदर्शन टपरा टाॅकीज के साथ वर्चुअल प्लेटफाॅर्म पर किया जायेगा। प्रभारी डा. सुधीर सागर ने फिल्म चयन के सम्बन्ध में कहा कि 2019 की तरह 2020 में भी हरियाणा व दिल्ली से बेहतरीन फिल्में स्क्रीनिंग होंगीं। जिसकी घोषणा शीघ्र ही की जायेगी। अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो फिल्म महोत्सव 2019 का शुभारम्भ हरियाणा की फिल्म प्रोड्यूसर मंजू वर्मा की ‘ए विजनरी: मुकेश गंभीर’ से हुआ था व इसके लिए सम्मानित भी किया गया था। हर बार की तरह इस बार भी मुम्बई से बाॅलीवुड स्टार शिरकत कर रहे हैं। आयोजन समिति के प्रमुख फिल्म एक्टर राजा बुन्देला फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी हैं। फिल्म फेस्टिवल का आयोजन प्रयास प्रोडक्शन व मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से होता हैं।
Comments
Post a Comment