Edited By : Shubham Shrivastava
फरीदाबाद, 25 दिसम्बर 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। आयुषी स्टार फिल्म्स् (इम्पा, मुम्बई) के बैनर तले निर्मित शाॅर्ट फिल्म सीरीज की पहली फिल्म ‘‘मरे हुये लोग’’ को डिजिटल प्लेटफार्म पर आज रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म के पोस्टर को मुम्बई के फिल्म एक्टर बृजेश मोर्या व फिल्म एक्ट्रेस सिमरन कौर ने रिलीज किया था। फिल्म के एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूसर व हरियाणा के जाने माने शायर, एक्टर और पूर्व डिप्टी कमिश्नर एक्साइज एंड टेक्ससन डिपार्टमेन्ट, हरियाणा सरकार ने अपने वक्तव्य में कहा कि ‘‘फिल्म निर्भया, हाथरस, बलरामपुर सहित अन्य गैंगरेप के खिलाफ आवाज उठाती फिल्म है। जिसकी कहानी मार्मिक है। गैंगरेप के बढ़ने से कन्हैयालाल (दिनेश सहगल) पर साइकोलाॅजी प्रभाव पड़ता है व वह अपने ही मृत शरीर को बार बार देखते हैं। क्यों देखते हैं? यही सवाल फिल्म में उठाया गया है। स्क्रिप्ट को प्रसिद्ध कहानीकार डा. सुधीर सागर ने लिखा है। स्टोरी राइटर के रुप में साहित्य जगत में चर्चित रहे डा. सागर की कहानियों पर इंडिया टुडे, आउटलुक, व टी.वी. चैनल पर चर्चा में रही है। फिल्म प्रोड्यूसर व डायरेक्टर डा. मंजू वर्मा ने बताया कि यह शाॅर्ट फिल्म की सीरीज है। फिल्म ‘‘मरे हुये लोग’’ पहली शाॅर्ट फिल्म है। इस फिल्म ने समाज के असंवेदनशील लोगों पर प्रहार किया है। प्रश्न यह है कि क्या आप जिंदा हैं? या ‘‘मरे हुये लोग’’। प्रसिद्ध टी.वी. सीरियल व फिल्म एक्टर दिनेश सहगल व नवोदित अभिनेत्री प्रियंका गौर, एक्टर कृष्णा ने सशक्त अभिनय किया है। इस फिल्म का निर्देशन मंजू वर्मा ने किया है जबकि शाॅर्ट फिल्म सीरीज के डायरेक्टर डा. सुधीर सागर हैं।
अन्य टीम के बारे में बताते चलें कि क्रिएटिव डायरेक्टर आयुषी वर्मा, डी.ओ.पी. आयुष कुमार, अर्जुन सहगल व दीपांशु शर्मा, एडिटर - सोनू शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर आयुष कुमार, महक वर्मा, सूरज दुबे, वैभव श्रीवास्तव, अंशु पाल व भूपेन्द्र सिंह, प्रोडक्शन युग्म अरोरा, गीता व पूजा वत्स, मीडिया हेड- शुभम श्रीवास्तव, डबिंग तुषार आजाद, मीडिया रिपोर्टर -मानसी अरोरा, गुलाब सिंह।
बतो दें दर्शक इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफाॅर्म यूट्यूब के आफिशीयल चैनल ‘‘आयुषी स्टार फिल्म्स्’’ पर देख सकते हैं। फिल्म डायरेक्टर ने बताया कि आगे और भी बेहतरीन शाॅर्ट फिल्म दर्शकों को देखने को मिलेंगीं।
फिल्म ‘‘मरे हुये लोग’’ देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -
Comments
Post a Comment