तुलसी पूजन एवं तुलसी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न


Edited by : Shubham Shrivastava

झांसी, 25 दिसम्बर 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। शुक्रवार को तुलसी पूजन दिवस, भारतीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वावधान में
सनग्लो इंटर कॉलेज, विश्वकर्मा नगर, बीएचईएल में तुलसी पूजन व वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अजय जी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित जनों को भारतीय सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु शपथ दिलाई गई साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं आध्यात्मिक उत्थान के विषय में जागरूकता लाने हेतु 101 तुलसी के वृक्ष का पूजन एवं वितरण कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अजय जी ने आम जीवन में तुलसी की महत्वता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के महानगर संयोजक डॉ. पंकज लवानिया उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक अनुराग जी, महानगर कार्यवाह मुकुल पस्तोर जी एवं सैंकड़ों की संख्या में पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

Comments