Edited By : Shubham Shrivastava
झांसी, 26 दिसम्बर 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। अटल जन कल्याण समिति के तत्वावधान में नगरा नौ नम्बर क्षेत्र झांसी महानगर में गरीबों को कम्बल वितरण कर एवं केक काटकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिस मनाया गया। इस दौरान समिति के प्रबन्धक जुबैर ने गरीबों को कम्बल वितरित किए। उन्होंने बताया कि इस दौरान लगभग 100 जरुरतमंद गरीबों को गरम कम्बलों का भी वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कोरोनाकाल में अटल कल्याण समिति द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन सामग्री का वितरण किया गया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी से अल्पसंख्यक मोर्चा के कानुपर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम उर्फ मुन्ना भैया उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी ने हमेशा देशहित में कार्य किया है एवं भारतीय जनता पार्टी भी देशहित में कार्य कर रही है।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी से अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष हाजी हाफिज मोहम्मद जावेद, रामराजा राजौरी, उत्कर्ष जैन उर्फ सैंकी, प्रतिभा प्रजापति, सोनाली शाक्या, राखी, साजिद अली, यासीन आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment