कन्नौज : 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठा उ. प्र. मा. शिक्षक संघ

 


रिपोर्ट : सुखेन्द्र प्रताप सिंह
कन्नौज, 16 जनवरी 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। शनिवार को डीआईओएस कार्यालय के बाहर 13 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के धरने पर बैठ गया है।
बताते चलें कि शनिवार को कन्नौज शहर के सरायमीरा क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड स्थित डीआईओएस कार्यालय के बाहर 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से शिक्षकों की समस्याओं पर विचार करने व13 सूत्रीय मांगों को स्वीकार कर समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है।
बता दें कि शिक्षकों की 13 सूत्रीय मांगो में मुख्य रूप से सभी शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने व चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 21 यथावत रहने, महिला शिक्षकों को अनुमन्य अवकाश की सुविधा को अनिवार्य रूप से अनुमन्य कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके शिक्षकों कर्मचारियों के स्क्रीनिंग को तत्काल रोकने, आउटसोर्सिंग संविदा निजी करण को तत्काल बंद किये जाने व समस्त प्रकार के शिक्षकों व कर्मचारियों को नियमित किये जाने व सामूहिक बीमा जो 2014 से बंद कर दिया गया है उसे पुनः चालू कराने आदि की मांग की है।
शिक्षकों ने बताया कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री संबोधित 13 सूत्रीय ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपेंगे।

Comments