लखनऊ, 15 जनवरी(हि.स.)। श्रीराम मंदिर आन्दोलन के नायक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह आज दोपहर 2ः15 बजे श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों को समर्पण राशि भेंट करेंगे।
इस मौके पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के शिष्य महंत कमलनयन दास, आरएसएस के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, प्रान्त प्रचारक कौशल कुमार, प्रशान्त भाटिया समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
इस अभियान की शुरुआत होने से पहले ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने अपील किया है कि ‘मकर संक्रान्ति अर्थात सूर्य देवता ने धनु राशि से नये घर मकर में प्रवेश किया। सूर्य देवता अब उत्तरायण मार्ग पर चलेंगे। अधिक ऊर्जा का काल प्रारम्भ होगा। यह पर्व आपकों ऊर्जावान करें। आप घर-घर जायें, श्री रामजन्मभूमि मंदिर के लिये समाज को प्रेेरित करें। समाज का समर्पण स्वीकार करें। यही कामना करता हूं। सभी को राम-राम!
उन्होंने इसी के साथ एक फोटो भी शेयर किया है। जिस पर प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण धनुष बाण लिये हुए हैं और साथ में सीता मईया खड़ी हैं। इनके पीछे श्रीराम मंदिर का माॅडल है, जिसके ऊपर लिखा है ‘श्रीराम मंदिर निर्माण धन संग्रह टोली आपके घर आएगी, आप अपनी इच्छानुसार श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग करें।’
Comments
Post a Comment