फिल्म्स एंड टी. वी. एक्टर आरिफ शहडोली ने किया फिल्म ‘वयम’ का पोस्टर लाॅन्च


Edited By : Shubham Shrivastava

झांसी, 21 फरवरी (दैनिक पालिग्राफ)। अभ्यान्क आनन्द द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘वयम’ को छठवें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया। यह अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव हर साल प्रसिद्ध अभिनेता राजा बुंदेला द्वारा आयोजित किया जाता है तथा इसमें हर वर्ष भारतीय सिनेमा जगत (बॉलीवुड) एवं अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा जगत (हॉलीवुड) के अनेकों दिग्गज कलाकार शिरकत करते है।बताते चलें कि फिल्म्स एंड टी. वी. एक्टर आरिफ शहडोली ने फिल्म “वयम” का पोस्टर लॉन्च किया। लेखक एवं निर्देशक अभ्यान्क आनन्द की यह फिल्म, एक अनोखी पेशकश है जो भावनाओं का एक अद्भुत पहलू दर्शाती है और एक मनुष्य के विभिन्न नियंत्रणीय और अनियंत्रणीय (बेकाबू) मनोस्थिति के बारे में बोलती है। इस फिल्म संगीत दिया है बॉलीवुड के महान संगीतकार ईश्वर कुमार ने और मुख्य अभिनय में नजर आते हैं एक उभरते हुए कलाकार निलय मिताश जिन्होंने बैरी जॉन से अभिनय की शिक्षा हासिल की है। आरिफ ने बताया कि इस फिल्म ने आरिफ के दिल में एक बहुत ही विशेष स्थान बना लिया है। वह खुद को फिल्म के बारे में गंभीर रूप से सकारात्मक होने से तथा उसकी प्रशंसा करने से रोक नहीं पा रहे थे। उन्होंने कहा कि इसमें कई तकनीकी पहलू हैं जो आपको अपनी ओर आकर्षित कर लेंगे।

Comments