फिल्म महोत्सवों में अपनी पहचान बनाने के बाद फिल्म ‘वयम’ को मिला एक और सम्मान


संवाददाता दैनिक पालिग्राफ

नई दिल्ली, 5 मार्च (दैनिक पालिग्राफ)। दरभंगा में 8वाँ अंतर्राष्ट्रीय चलचित्र महोत्सव का आयोजन किया गया। देश-विदेश से लगभग 500 से भी अधिक फिल्मकारों ने अपने-अपने फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर अपना आवेदन भर के इस प्रतियोगिता में शिरकत की थी, जिनमें से 45 चलचित्रों को ही चयन प्रक्रिया में सफलता प्राप्त हुई। कठिन प्रतियोगिता के बाद चयनित 45 चलचित्रों को, दर्शकों को 26जी, 27जी एवं 28जी फरवरी को दिखाया गया।

पिछले आठ वर्षों से आयोजित किए जाने वाले इस महोत्सव में इस बार देश-विदेश की विभिन्न चलचित्रों का प्रदर्शन तीन दिनों तक लगातार किया गया। यहाँ पर दिखायी गई चलचित्रों में से एक चलचित्र “वयम” दर्शकों को बहुत पसंद आयी। फिल्म वयम के कई सवांद लोगों के जुबान पर थे जैसे कैसा लग रहा है? फिल्म के किरदार द्वारा बोला गया यह सवांद इतना प्रभावशाली है कि साधारण सा यह सवांद भी लोगों के लिए असाधारण हो गया। 

इस चलचित्र का लेखन एवं निर्देशन किया है अभ्यान्क एवं आनन्द की इस उभरती हुई जोड़ी ने इस फिल्म को देखने के बाद यह तो तय है कि दोनों ही लेखन एवं निर्देशन में निपुण हैं तथा इस जोड़ी ने हमें बताया की ये एक साथ मिल के ही अपने हर फिल्मी प्रोजेक्ट में लेखन एवं निर्देशन का कार्यभार सम्भालते हैं ।

‘वयम’ में मुख्य भूमिका निभाई है ऐक्टर निलय मिताश ने। निलय मिताश को फिल्म वयम में निभाए गए जबरदस्त अभिनय के लिए दरभंगा अंतर्राष्ट्रीय चलचित्र महोत्सव में बेस्ट ऐक्टर के खघ्तिाब से सम्मानित किया गया है। इस फिल्म में पार्श्व संगीत दिया है बॉलीवुड के चर्चित संगीतकार ईश्वर कुमार ने।  

नौ रसों को दर्शाती यह अनोखी फिल्म पहली बार में ही दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम है। बहुत ही खूबसूरती से इस फिल्म में मनुष्य की भावनाओं के कई पहलू दर्शाए गए हैं ।

काईजेन क्राफ्ट फिल्मस एंड एंटर्टेन्मेंट द्वारा बनायी गई इस फिल्म की चर्चा अन्य फिल्म महोत्सवों में भी जोर शोर से सुनाई दे रही है। अभ्यान्क एवं आनन्द ने बताया की उनकी फिल्म वयम देश-विदेश के कई फिल्म महोत्सवों में दर्शाने के लिए चयनित की गई है और इसी बात से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म का विषय कितना अलग एवं विशेष होगा।

अभ्यान्क एवं आनन्द ने बताया कि उन्होंने अपनी नई फिल्म के स्क्रिप्ट का काम पूरा कर लिया है और उनकी यह फिल्म अपने प्रीप्रोडक्शन के स्टेज पर है। साथ ही वे एक वेब सीरीज की तैयारी भी कर रहे हैं और जिसकी शूटिंग बहुत जल्द ही शुरू होगी।

Comments