शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 3 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। शनिवार सुबह करगुवां मंदिर के सामने खाली प्लाट पर लोगों ने चादर में एक आठ साल की बालिका का शव पड़ा देखा। लोगों से सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के साथ नवाबाद व विश्वविद्यालय चैकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की। शरीर पर चोटों के निशान भी बताए गए हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन पता नहीं चल सका। शिनाख्त भी नहीं कर सकी। फॉरेसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। वहीं, जांच में सामने आया है कि बालिका की हत्या करगुवा के पास बनी मार्किट में की गई थी। हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। डीआईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर टीमें बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। घटनास्थल से पुलिस को हत्या में प्रयुक्त डंडा खून से सना मिला है। मार्केट को सील कर दिया गया है। आरोपी के घर से खून से सने कपड़े मिले हैं। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के थाना नवाबाद इलाके में मेडिकल कॉलेज स्थित करगुवां मंदिर के सामने खाली प्लाट में एक बालिका का शव मिलने से हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। चादर में शव बंधा हुआ था।
आठ साल की मासूम बच्ची की रक्तरंजित हालत में लाश मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी संदीप जैन को गिरफ्तार कर लिया है। डीएम आंद्रा वामसी व एसएसपी रोहित पी कनय ने जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर संयुक्त रूप से गिरफ्तारी की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही की जाएगी। बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं। वही एसएसपी ने बताया आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी पूछताछ चल रही है जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर अगली कार्यवाही की जाएगी।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार नहीं हुआ, वह पुलिस के साथ ही खड़ा रहा और पुलिस की कार्यवाही पर नजर रखी। क्योंकि उसे पुलिस पहचानती नहीं थी। जैसे ही डॉग स्क्वाड मौके पर पहुँचा तो वह समझ गया कि अब पकड़ा जाएगा, और वह भाग गया। इसके साथ ही उसने एक काम और किया कि हत्या करते वक्त जो कपड़े उसने पहने थे, उन्हें बदल लिया। उतारे गए कपड़ों को उसने वाशिंग पाउडर में धोने के लिए डाल दिया क्योंकि उन पर खून के दाग लगे थे। हत्या कर लाश को दूसरे के प्लाट में फेंक कर भी उसने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की थी।
Comments
Post a Comment