प्रशान्त तिवारी
ललितपुर, 18 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। जिले में पहली अप्रैल से कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण से कई परिवार भोजन के लिए असहाय हो गए हैं और ए सिम्प्टोमैटिक मरीज जिन्हें होम क्वारेन्टीन में रहने पर उनको भोजन की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उनके लिए ऐसे में अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा संचालित अन्नपूर्णा भोजनशाला ने निर्णय लिया है कि ललितपुर शहर में कोरोना से जूझ रहे जिन परिवारों में खाना बनाने की समस्या आ रही है। सभी सदस्य बीमार है और इतनी कमजोरी है कि वह खाना भी नही बना सकते है। या फिर खाना बनाने वाली महिलायें कोरोना संक्रमित हो उनको अन्नपूर्णा निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराएगी।
Comments
Post a Comment