कोरोना संक्रमणकाल में पंचायत चुनाव पर तत्काल रोक लगाने की मांग


रिपोर्ट : प्रशान्त तिवारी
ललितपुर, 15 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ललितपुर में कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते हुए केसों पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई। सेना प्रमुख हरीश कपूर ने कहा कि उ.प्र. में होने वाले पंचायत चुनाव के कारण कोरोना गांव गांव तक फैलने का अंदेशा हो गया है। अभी तक गांव की आबादी कोरोना के संक्रमण से बची हुई है परन्तु पंचायत चुनाव के कारण कोरोना का विकराल रूप धारण करने का अंदेशा बना हुआ है। इसलिए सरकार को पंचायत चुनाव तत्काल प्रभाव से रद्द करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ललितपुर में जिला प्रशासन को कोविड अस्पतालों एल 1 तथा एल 2 को जिला मुख्यालय पर स्थित किसी कॉलेज परिसर या सरकारी परिसर में स्थापित किया जाये।

Comments