वादों पर अडिग रहेंगे, विकास किया है विकास करेंगे: निशान्त राय, प्रधान पद प्रत्याशी प्रतिनिधि (तालरमन्ना)
शुभम श्रीवास्तव
झांसी (तालरमन्ना), 11 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। जहां उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियों जोरों शोरों पर हैं। वहीं, जनपद झांसी के बड़ागांव विकासखण्ड की ग्राम पंचायत तालरमन्ना के निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि एवं वर्तमान प्रधान प्रत्यासी प्रतिनिधि निशान्त राय (गोलू भईया) ने पालिग्राफ न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि ग्राम पंचायत तालरमन्ना का जो विकास वर्षों से नहीं हो पाया वह पांच वर्षों में कर दिखाया है।
अपने पंचवर्षीय प्रधानी के कार्यकाल में किए गए कार्यों का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 59 आवासों का निर्माण कराया एवं जिनमें से अभी 16 निर्माणाधीन हैं। उन्होंने कहा कि उप स्वास्थ्य केन्द्र जमुनिया एवं अपैक्स का निर्माण, प्राथमिक विद्यालय कोठीपुरा का निर्माण, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आरामशीन गेट से कारस देव मंदिर तक अपैक्स रोड का निर्माण, तालरमन्ना जमुनिया स्कूल का बाउंड्री निर्माण, मुक्तिधाम ग्राम खजरा का नवनिर्माण, प्राईमरी पाठशाला ग्राम पंचायत जमुनिया खिरक तालरमन्ना का निर्माण, पंच भवन ग्राम पंचायत तालरमन्ना का जीर्णोद्धार, तालरमन्ना कोठीपुरा (बरुआसागर) स्कूल का सुन्दरीकरण, आयुष्मान भारत अन्तर्गत तालरमन्ना उप-स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण, मुक्तिधाम टपुआ निर्माण, टपुआ टू सीटर शौचालय का निर्माण, जूनियर स्कूल दानीपुरा का निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्र दानीपुरा ताालरमन्ना का निर्माण व सुन्दरीकरण कराया गया।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत तालरमन्ना की ग्रामीण जनता ने निवर्तमान प्रधान एवं वर्तमान प्रधान पद की प्रत्याशी श्रीमती रजनी-कमलापत राय के समर्थन में एक स्वर में उनके द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर व ग्रामीण जनता के हित में किए गए कार्यों के बारे में बताया कि प्रधान प्रत्याशी प्रतिनिधि निशान्त राय (गोलू भईया) ने ग्रामीण जनता के हित में बहुत से कार्य किए जैसे कि ग्राम पंचायत दानीपुरा तालरमन्ना में शुभ व अशुभ कार्यांे में पानी के टैंकर भरवाना एवं कार्यक्रम स्थल तक स्वयं के खर्च पर पहुंचाना, खजरा के खाती बाबा मंदिर पर लगभग 40 ट्राली पत्थर फर्सीकरण के लिए दान, खजरा अथायी पर नये शंकर भगवान मंदिर का निर्माण कराया, टपुआ मंसिल माता मंदिर पर नयी दालान का निर्माण कराया, ठाकुर बाबा के चबूतरे पर अपैक्स लगवाए, बड़ाहार गौड़ बाबा मंदिर पर फर्सीकरण के लिए पत्थरों का दान, अन्नदी के मकान से नगरा वाले के मकान तक नाली निर्माण कार्य कराया, मंदिर खांदी पर रोड के लिए पत्थर दान आदि किए।
निवर्तमान ग्राम प्रधान एवं वर्तमान ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी श्रीमती रजनी कमलापत राय के द्वारा किए गए अन्य कार्यों का विवरण देते हुए ग्राम पंचायत तालरमन्ना के ग्रामवासियों ने बताया कि जमना कुशवाहा के मकान से रामदास के मकान तक नाली निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण जमुनिया, सम्पूर्ण विद्यालय तालरमन्ना पंचायत में रंगाई एवं पुताई, बड़ी टंकी तीन जमुनिया, टपुआ, खजरा जो कि 1.5 किलोमीटर अपने निजी बोर से पाईप लाइन डाल कर पानी की पूर्ति की गई तथा दो सीटर शौचालय आदि कार्य करवाए गए।
पालिग्राफ न्यूज से वार्ता के दौरान ग्राम पंचायत तालरमन्ना के ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी श्रीमती रजनी कमलापत राय के प्रतिनिधि निशान्त राय (गोलू भईया) ने कहा कि यदि ग्राम पंचायत तालरमन्ना कके ग्रामवासी अपना प्यार देकर उनको फिर से विजयी बनाते हैं तो वह इस बार ग्राम पंचायत तालरमन्ना को पूरे उत्तर प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वह बड़ी बड़ी कम्पनियों से बातचीत करके ग्राम पंचायत तालरमन्ना में कम्पनियों के ऐसे प्रोजेक्ट लेकर आएंगे जिससे ग्रामीणों को पलायन न करना पड़े एवं ग्राम में ही ग्राामवासियों को अच्छा रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि उनके लिए शिक्षा, रोजगार, महिला सुरक्षा व आधुनिकीकरण को लेकर उन्होंने कहा कि वह अपनी ग्राम पंचायत में लाईट के नए खम्भे एवं रात्रि के लिए स्ट्रीट लाईट, व सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करेंगे तथा हर वो कार्य सर्वोपरि है जो ग्राम पंचायतवासियों के हित में है।
Comments
Post a Comment