प्रशान्त तिवारी
ललितपुर, 19 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। बीते तेरह अप्रैल को समीपस्थ ग्राम बुढ़वार निवासी अधिवक्ता राजेश कुमार पाठक के पिताश्री कृष्ण मुरारी पाठक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये थे। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए तालबेहट कोविड अस्पताल भेजा गया। जहां से उन्हें झांसी रेफर किया गया। झांसी में एक यूनिट प्लाजमा मिलने के बाद भी उनके स्वास्थ्य में सुधार न होते देख उन्हें परिजन ग्वालियर में उपचार के लिए ले गये। जहां उन्हें फिर से प्लाजमा की आवश्यकता पड़ी। जिस पर स्थानीय स्तर पर उन्होंने प्लाजमा के लिए अपने अधिवक्ता मित्रों, पत्रकार साथियों व अन्य समाजसेवी संस्थाओं से सम्पर्क किया। स्थानीय संस्था अन्नपूर्णा सेवा संघ से सम्पर्क होने के बाद 18 अप्रैल को विजय जैन की पुत्री कु.राशि प्लाजमा देने के लिए ग्वालियर पहुंची, लेकिन उनका हीमोग्लोबिन कम होने के चलते वह प्लाजमा नहीं दे सकी। इसके बाद 19 अप्रैल को प्लाजमा देने के लिए बुन्देलखण्ड विकास सेना के प्रमुख हरीश कपूर टीटू ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी एंटीबॉडी की जांच करायी, जिसकी वैल्यू 138 निकली।
Comments
Post a Comment