विद्युत तार गिरने से गेंहूं की फसल खाक


संवाददाता दैनिक पालिग्राफ

ललितपुर, 5 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। ग्राम बांसी से डेढ़ किमी दूरी कारी पहाड़ी रोड पर बांसी मौजा में श्रीमती अनौखी देवी श्रीवास्तव आदि की दो एकड़ भूमिधर भूमि है। इस कृषि भूमि पर गेंहूं की फसल लगी हुयी थी। फसल के उपर से विद्युत लाइन निकली हुयी है। विगत दिवस फसल पर दो तार टूट कर गिर गये, जिससे डेढ एकड़ फसल जलकर खाक हो गयी।

Comments