प्रशान्त तिवारी
ललितपुर, 10 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। शनिवार को पूर्व सांसद सुजान सिंह बुन्देला को गम्भीर बीमारी के चलते जब यहां उपचार के दौरान सुधार न होने पर उनके पुत्र युवा नेता उद्योगपति चंद्रभूषण सिंह बुन्देला गुड्डू राजा उन्हें उपचार के लिए अमेरिका ले गए व उन्हें कुछ दिन पूर्व इंटरमेंट हेल्थ केयर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जिससे उपचार के दौरान पूर्व सांसद की हालत में काफी सुधार बताया जा रहा है।
बता दें कि पुत्र युवा नेता चंद्रभूषण सिंह बुन्देला उर्फ गुड्डू राजा ने भी अमेरिकन फाइजर वेक्सीन का टीका लगवाया और उन्होंने फोनवार्ता पर बताया कि समस्त भारतवासियों, प्रदेशवासियों जनपद वासियों से अनुरोध किया कि उचित दूरी बनाए रखें, मास्क लगाकर ही जरूरी कार्य से घर से बाहर निकले तथा इस कोरोना महामारी की बीमारी को हराने के लिए वेकसीन का टीकाकरण जिला अस्पताल में जाकर लगवा लें।
Comments
Post a Comment