किसी भी स्तर पर न होने दें लापरवाही, आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर रखे नजर : पुलिस अधीक्षक

प्रशान्त तिवारी

ललितपुर, 18 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। पंचायत निर्वाचन-2021 के तहत 19 अप्रैल 2021 को होने वाले मतदान की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने रविवार को  जनपद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मसौराकलां एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिर्चवारा के मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम पूर्व माध्यमिक विद्यालय मसौराकलां का निरीक्षण किया गया, यहां पर उन्होंने मूलभूत सुविधाओं सहित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को मतदाताओं के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिये।


Comments