जिला पंचायत परिसर में बेरिकेड्स लगाकर होगा दो गज दूरी का पालन

 


  • पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण
रिपोर्ट : प्रशान्त तिवारी

ललितपुर, 6 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। जिला पंचायत चुनावों की दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जाएगी। 7 व 8 अप्रैल को नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी तो इन्हीं दो दिनों में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर प्रशासन व पुलिस महकमा काफी संजीदा नजर आ रहा है। शासन की गाइडलाइन अनुसार दो गज को दूरी व मास्क की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जिला पंचायत परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर बेरिकेड्स लगाए गए हैं। तो वहीं ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के नामांकन पत्र बिक्री व जमा करने के लिए भी चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई है। आज एसपी प्रमोद कुमार ने जिला पंचायत परिसर पहुंचकर की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया, मौके पर कोविड गाइडलाइन का अनुपालन कढ़ाई से कराए जाने के निर्देश दिए। बताते चलें कि 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Comments