जिला अस्पताल में उड़ाई जा रहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां


रिपोर्ट: प्रशान्त तिवारी

ललितपुर, 16 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है। सरकार की ओर से कोविड-19 की सभी गाइडलाइन के पालन का निर्देश भी जारी कर दिया गया है। मास्क के साथ दो गज की दूरी और हाथों को समय समय पर धोने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना की जांच करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट पहनना अनिवार्य है, लेकिन प्रोटोकॉल को ताक पर रखकर स्वास्थ्य कर्मी बगैर पीपीटी पहने ही जांच कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा भी बढ़ जा रहा है। जिले में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वहीं जगह-जगह कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल में कोविड-19 कोरोना जांच केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखीं। इसके साथ ही अस्पताल में विभिन्न स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की सुध जिम्मेदारों को नहीं हो रही है।


Comments