योगी सरकार का ऑडिट सूची नियम विरुद्ध है व तर्कहीन निर्णय : महेश कश्यप

  • समाजवादी पार्टी व्यापार सभा की बैठक मे योगी सरकार द्वारा व्यापरियो के उत्पीड़न पर निंदा की 

शुभम श्रीवास्तव

झांसी, 10 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा जिलाध्यक्ष सतेन्द्रपुरी गोस्वामी की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय किसान बाजार मे अति आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई बैठक में यूपी स्टेट जीएसटी द्वारा वर्ष 2017-18 व वर्ष 2018-19 के लिए 1200 पंजीकृत व्यापारियों का ऑडिट कराने के लिए सूची जारी की गई है, जिसका कि समाजवादी व्यापार सभा ने विरोध शुरू कर दिया है। साथ ही मास्क चेकिंग के नाम पर व्यापारियों से बदसलूकी का भी विरोध हुआ। समाजवादी व्यापार सभा की बैठक में ऑडिट व चेकिंग के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न व अपमान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित हुआ।

बैठक के मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा की योगी सरकार की ऑडिट सूची नियम विरुद्ध है व तर्कहीन निर्णय है। इससें व्यापारियों का उत्पीड़न होगा और जमकर भ्रष्टाचार का गंदा खेल खेला जाएगा। साथ ही मास्क चेकिंग के नाम पर पुलिस व्यापारियों से क्रूरतम व्यवहार कर रही है,जो की असहनीय है। उन्होने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ऑडिट के नाम पर उत्पीड़न करवाने की तैयारी कर चुकी है। विशिष्ट अतिथि सपा जिला महासचिव के के सिंह यादव ने कहा जीएसटी में 950 से ज्यादा संशोधनों ने साबित कर दिया है की भाजपा सरकार ने बिना सोचे समझे,बिना व्यापारियों को विश्वास में लिए हुए ही जीएसटी जैसे काले कानून को लागू कर दिया था और अब प्रदेश की योगी सरकार ऑडिट की सूची जारी करके इंस्पेक्टर राज के माध्यम से व्यापारियों का भयंकर उत्पीड़न और शोषण करवाना चाहती है।

जीएसटी ऑडिट के नाम पर प्रदेश के 1200 प्रतिष्ठानों की सूची जारी की गई है जिससे कि केवल व्यापारियों का उत्पीड़न ही होना है।

अध्यक्षता कर रहे व्यापार सभा जिलाध्यक्ष सतेन्द्रपुरी गोस्वामी ने कहा कि  सूचना है कि इस ही तरह फिर 6000 व्यापारियों की सूची तैयार होगी और आगे भी न जाने कितनी ऐसी सूचियां तैयार होंगी। सूची जारी करने का तरीका ही तर्कहीन है।जिलों से 60 या 120 की संख्या बराबर पे ली गई है जो कि साबित करती है कि औडिट की सूची जानकर तैयार की गई है।भाजपा सरकार ने कहा था कि जीएसटी में सब कुछ डीम्ड होगा।और हैरत की बात है कि सब कुछ डीम्ड और ऑनलाइन के बावजूद अब ऑडिट होगा।पाई पाई के हिसाब के जांच के नाम पर उत्पीड़न की हर सीमा लांघी जाएगी।वैसे भी भाजपा की व्यापारी विरोधी नीतियों की वजह से प्रदेश का करोड़ों व्यापारी त्राहि त्राहि कर रहा है,और अब एक नया उत्पीड़न का जरिया ढूंढा गया है।

सपा जिला उपाध्यक्ष विजय झासिया  ने कहा कि  इस तुगलकी फरमान का पूरा व्यापारी समाज विरोध करता है। योगी सरकार के इशारे पर व्यापारियों के इस उत्पीड़न को कतई नहीं बर्दाश्त किया जाएगा।आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। बैठक में वक्ताओ ने कहा कि आजमगढ़ में मास्क चेकिंग के नाम पर व्यापारी के साथ हुए दुर्व्यवहार की पूरे देश ने निंदा की है। ऐसी घटना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं को जाएगी।

बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए मांग की गई कि जीएसटी ऑडिट व मास्क चेकिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बन्द किया जाए और प्रदेश में व्यापरियों को सम्मान से जीने का अवसर दिया जाए। यदि ऐसे हुआ तो समाजवादी व्यापार सभा सड़क पर उतर कर व्यापारियों के लिये न्याय की माँग करते हुए संघर्ष करेगी।

बैठक में जिला मीडिया प्रभारी आरिफ खान, अशोक अग्रवाल  प्रा  फोटो एसोसिएशन अध्यक्ष, प्रिंस भुसारी, राजेश सोनी, अनिल यादव, अजय चड्डा, जुगल किशोर पाल, मयूर अग्रवाल,असलम खान, आदिल खान, धीरज तिवारी,  देवेन्द्र कुमार बरार, इंदल बरार, गोलू कश्यप, श्याम यादव मौजूद रहे। 

बैठक का संचालन व्यापार सभा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अमित सिंह ने किया।

आभार व्यापार सभा जिला कोषाध्यक्ष आरिफ मंसूरी ने व्यक्त किया।

Comments